Indo Tibetan Border Police Force Bharti:-300 रिक्त पदों के लिए इंडो तिबेटियन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBPF)में भर्ती,Apply Now!

Spread the love
Indo Tibetan Border Police force Bharti

Indo Tibetan Border Police Force Bharti हेड कांस्टेबल (ड्रेसर पशु चिकित्सा), कांस्टेबल (पशु परिवहन) और कांस्टेबल (केनेलमैन) और अन्य पदों के लिए भर्ती के लिए पात्र पुरुष और महिला भारतीय नागरिकों (नेपाल और भूटान के नागरिक सहित) से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये रिक्त पद ग्रुप ‘सी’ के तहत गैर-राजपत्रित (गैर-मंत्रिस्तरीय) पदों के लिए हैं और ये पद अस्थायी आधार पर आईटीबीपीएफ में स्थायी रूप से सामिल किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त 2024 को 00:01 बजे से चालू होगी और 10 सितंबर 2024 को रात 11:59 बजे समाप्त हो जाएगी। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें ताकि किसी भी प्रकार की निराशा से बचा जा सके।

Indo Tibetan Border Police Force Bharti पद

क्रमांकपद नामपदों की संख्या
1कॉन्स्टेबल (कारपेंटर)71
2कॉन्स्टेबल (प्लम्बर)52
3कॉन्स्टेबल (मेसन)64
4कॉन्स्टेबल (इलेक्ट्रीशियन)15
5हेड कॉन्स्टेबल (ड्रेसर वेटरनरी)09
6कॉन्स्टेबल (एनिमल ट्रांसपोर्ट)115
7कॉन्स्टेबल (केनलमैन)04

Indo Tibetan Border Police Force Bharti योग्यता 

  • पद क्र. 1 से 4 तक उमेदवारो को १० उत्तीर्ण साथ में आईटीआई पास होना अनिवार्य है |
  • पद क्र.5 के लिए 12 उत्तीर्ण और डिप्लोमा पास चाहिए |
  • पद क्र.6 और 7 के १० उत्तीर्ण होना चाहिए|

Indo Tibetan Border Police Force Bharti जरुरी लिंक

एक्टिविटी शेडूल
आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2024
आवेदन करनें के लिए ऑनलाईन एप्लीकेशन मोड सुरु करने की तिथि 12 अगस्त 2024 से 10 सितम्बर 2024 तक
ऑनलाईन परीक्षा की तिथि वेबसाइट पर व्हिजिट करे
जाहिरात IPDF
जाहिरात IIPDF
ऑफिसियल वेबसाइट https://itbpolice.nic.in/
आवेदन करे https://recruitment.itbpolice.nic.in/
ईमेल comdtreet@itbp.gov.in
हेल्पलाईन नंबर 011-24369482/011-24369483

Indo Tibetan Border Police Force Bharti सैलरी

7 पे के हिसाब से सैलरी दि जाएगी |

Indo Tibetan Border Police Force Bharti आवेदन प्रक्रिया

  • ऑनलाईन मोड से ही आवेदन करे कोई और तरीके से किये गये आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे |
  • आवेदन करने के लिए उमेदवारो को ऑफिसियल वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • उमेदवारो को ईमेल और मोबाइल नंबर के साथ फॉर्म को सही तरीके से भरना जरुरी है |
  • चयनित उम्मीदवारों को भारत या विदेश में कहीं भी सेवा देने के लिए तैयार रहना होगा।

Indo Tibetan Border Police Force Bharti आयु सीमा

  • 10 सितंबर 2024 को आवेदन कर्ता की आयु
  • पद 1 से 4: 18 से 23 वर्ष
  • पद 5 और 7: 18 से 27 वर्ष
  • पद 6: 18 से 25 वर्ष
  • SC/ST उमेदवारो को 5 वर्ष की छूट, OBC: 3 वर्ष की छूट दि जाएगी

Indo Tibetan Border Police Force Bharti जरुरी दस्तावेज आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उमेदवारो के लिए : ₹100/- आवेदन शुल्क है |
  • SC/ST/भूतपूर्व सैनिक/महिला उमेदवारो के लिए कोई शुल्क नहीं

Indo Tibetan Border Police Force Bharti निवड प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा की तारीख और स्थान के साथ प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी होने के बाद भी, उम्मीदवार की उम्मीदवारी अंतिम चयन तक अनंतिम रहेगी। दस्तावेज़ सत्यापन के चरण में, सभी संबंधित दस्तावेज़/प्रमाण पत्र मूल और निर्धारित प्रारूप में जमा करना आवश्यक होगा।
  • उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र और प्रवेश पत्र का स्पष्ट प्रिंटआउट साथ लाना अनिवार्य है; अन्यथा उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के आयोजन स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Indo Tibetan Border Police Force Bharti परीक्षा

  • दो स्तरों पे परीक्षा ली जाएगी
  • 1. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • पुरुष उमेदवारो के लिए दौड़ 1.5 किलोमीटर 7.3 मिनिट में पूरी करनी होगी |
  • 11 फूट लॉन्ग जम्प
  • महिला उमेदवारो के लिए
  • 800 मीटर दौड़ 4.45 मिनट में पूरी करनी होगी
  • 9 फूट लॉन्ग जम्प
  • ३ फूट हाई जम्प
  • 2.शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • जो उमेदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए चुने जायेगे उनके ऊँची ,छाती,वजन का मापन किया जायेगा |
  • लिखित परीक्षा
  • दोनों परीक्षा में चुने गए उमेदवारो के लिए लिखित परीक्षा का ऑनलाईन मोड़ से आयोजन किया जायेगा |
  • जनरल अवरेनेस,ऑब्जेक्टिव के बेस पर 100 मार्क्स की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा |

आगे पढ़े ,Railway Recruitment : भारतीय रेल्वे में 1376 पँरामेडिकल पदो के लिये भर्ती

Scroll to Top