SBI SO Bharti :- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में 1511 अधिकारी पदों के लिए भर्ती,Apply Now!

Spread the love

SBI SO Bharti भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) नियमित आधार पर विशेषज्ञ कैडर अधिकारी पदों की नियुक्ति के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है। आवेदकों से अनुरोध है कि वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर https://bank.sbi/web/careers/current-openings लिंक के माध्यम से दि.04.10.2024 तक ऑनलाइन आवेदन करें।

SBI SO Bharti पद

क्रमांकपद नामसंख्या
1डेप्युटी मॅनेजर (Systems) – प्रोजेक्ट मैनेजमेंट & डिलीवरी187
2डेप्युटी मॅनेजर (Systems) – इन्फ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट & क्लाउड ऑपरेशन्स412
3डेप्युटी मॅनेजर (Systems) – नेटवर्किंग ऑपरेशन्स80
4डेप्युटी मॅनेजर (Systems) – आईटी आर्किटेक्ट27
5डेप्युटी मॅनेजर (Systems) – इनफार्मेशन सिक्योरिटी07
6असिस्टंट मॅनेजर (Systems)798

SBI SO Bharti योग्यता

  1. पद क्र. 1: (i) 50% गुणांसह B.Tech/B.E./M.Tech/M.Sc (कम्प्यूटर सायन्स/कम्प्यूटर सायन्स & इंजिनिअरिंग/सॉफ्टवेअर इंजिनिअरिंग/इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन्स) / MCA (ii) 04 वर्षे अनुभव
  2. पद क्र. 2: (i) 50% गुणांसह B.Tech/B.E./M.Tech/M.Sc (कम्प्यूटर सायन्स/कम्प्यूटर सायन्स & इंजिनिअरिंग/सॉफ्टवेअर इंजिनिअरिंग/इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन्स) / MCA (ii) 04 वर्षे अनुभव
  3. पद क्र. 3: (i) 50% गुणांसह B.Tech/B.E./M.Tech/M.Sc (कम्प्यूटर सायन्स/कम्प्यूटर सायन्स & इंजिनिअरिंग/सॉफ्टवेअर इंजिनिअरिंग/इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन्स) / MCA (ii) 04 वर्षे अनुभव
  4. पद क्र. 4: (i) 50% गुणांसह B.Tech/B.E./M.Tech/M.Sc (कम्प्यूटर सायन्स/कम्प्यूटर सायन्स & इंजिनिअरिंग/सॉफ्टवेअर इंजिनिअरिंग/इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन्स) / MCA (ii) 04 वर्षे अनुभव
  5. पद क्र. 5: (i) 60% गुणांसह B.E/B.Tech/M.Tech (कम्प्यूटर सायन्स/इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन्स/इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी/सायबरसिक्युरिटी) किंवा MCA/M.Sc (कम्प्यूटर सायन्स)/M.Sc (IT) (ii) 04 वर्षे अनुभव
  6. पद क्र. 6: 50% गुणांसह B.Tech/B.E./M.Tech/M.Sc (कम्प्यूटर सायन्स/कम्प्यूटर सायन्स & इंजिनिअरिंग/सॉफ्टवेअर इंजिनिअरिंग/इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स & कम्युनिकेशन्स) / MCA

SBI SO Bharti जरूरी लिक्स

एक्टिविटी शेड्यूल
आवेदन करने की अंतिम तिथि14.09.2024 से 14.10.2024
हेल्पलाईन https://bank.sbi/web/careers/current-openings
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.onlinesbi.sbi/
जाहिरात PDF
आवेदन करेhttps://bank.sbi/web/careers/current-openings
ईमेलcrpd@sbi।co।in

SBI SO Bharti जरूरी सूचना

  • कैंडिडेट एक से ज़्यादा पड़ो के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  • आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को सविस्तर पढ़े।
  • परीक्षा के सेंटर का चुनाव बैंक की तरह किया जाएगा।
  • शैक्षणिक पात्रता और अनुभव प्रमाणपत्र फॉर्म भरते समय सबमिट करे।
  • परीक्षा की जानकारी बैंक वेबसाइट,एसएमएस,ईमेल के माध्यम से दी जाएगी।
  • कैंडिडेट को ऑनलाइन के माध्यम से बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर ही आवेदन कर सकते है।
  • चयन किए हुए कैंडिडेट को १ से ५ साल के बाँड के तहत ऑर्डर दी जाएगी।
  • किसी भी तक्रार के लिए बैंक की वेबसाइट पर संपर्क करे।
  • दस्तावेज अपलोड करते समय फोटो की क्वालिटी चेक करे,अन्यथा आपका आवेदन रद्द किया जाएगा।
  • परीक्षा का पाठ्यक्रम जाहिरात pdf में दिया है,इसे डाउनलोड कर पढ़े।

SBI SO Bharti आवेदन प्रक्रिया

  • कैंडिडेट को https://bank.sbi/web/careers/current-openings वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
  • जाहिरात को सविस्तर पढ़े और वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करे।
  • फाइनल सबमिशन करते समय पूरी जानकारी पढ़े सबमिट किया हुवा आवेदन बादमे करेक्ट नहीं किया जाएगा।
  • ऑनलाइन मोड से ही पेमेंट करे।
  • ऑनलाइन पेमेंट से प्राप्त शुल्क किसी भी हाल में वापस नहीं किया जाएगा इसका ध्यान रखें।

SBI SO Bharti शुल्क

  • जनरल/EWS/OBC कैंडिडेट के लिए रु.750/-और SC/ST/PwBD कैंडिडेट के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • ऑनलाइन मोड से पेमेंट करना होगा।

ऑनलाइन लिखित परीक्षा नवंबर 2024 में आयोजित की जाएगी,परीक्षा का तपशील इस प्रकार है।

परीक्षाप्रश्नों की संख्याअंकसमय
तर्कशक्ति परीक्षण151545 मिनिट
सामान्य योग्यता
पात्रात्मक योग्यता1515
अंग्रेजी भाषा2020
व्यावसायिक ज्ञान (सामान्य आईटी ज्ञान)6010075 मिनट

परीक्षा का पाठ्यक्रम इस प्रकार है।

क्र.विषयकुल अंक
i.सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट20
ii.इंफ्रा सपोर्ट20
iii.नेटवर्किंग10
iv.क्लाउड ऑपरेशन्स10
कुल60100

SBI SO Bharti दस्तावेज

  • फोटोग्राफ
  • सिग्नेचर
  • रिज्यूम
  • जन्म प्रमाणपत्र pdf
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र pdf
  • अनुभव प्रमाणपत्र
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • दस्तावेजों की size 500kb तक होनी चाहिए।
  • दस्तावेज अपलोड करने के लिए अलग से लिंक दी जाएगी।
  • दस्तावेज JPG/ JPEG/PDF फॉर्मेट में होने चाहिए।

SBI SO Bharti आयुसीमा

  • 30 जून 2024 तक आयु सीमा:
  • [एससी/एसटी: 05 वर्ष की छूट, ओबीसी: 03 वर्ष की छूट]
  • पोस्ट नं. 1 से 5 : 25 से 35 वर्ष
  • पोस्ट नं. 6 : 21 से 30 वर्ष

आगे पढ़े,Staff Selection Commission Bharti :-39481 पदो के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के माध्यम से भर्ती

Scroll to Top