ICG Bharti भारतीय तट रक्षक दल में 140 असिस्टेंट कमांडर पदो पर भर्ती,

Spread the love

ICG Bharti भारतीय तट रक्षक, जो संगठन के सशस्त्र बलों का हिस्सा है, सहायक कमांडेंट (समूह ‘ए’ राजपत्रित अधिकारी) के पद पर युवा और गतिशील भारतीय पुरुष उम्मीदवारों के लिए एक उज्ज्वल कैरियर अवसर प्रदान करता है। भारतीय तट रक्षक दल में 140 असिस्टेंट कमांडर पदो ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://join Indiancoastguard.cdac.in पर जाकर की जा सकती है।

ICG Bharti

ICG Bharti पद :-

असिस्टंट कमांडंट (2026 बॅच)

पद क्रमांकपदो का नावपद संख्या
1असिस्टंट कमांडंट – जनरल ड्यूटी (GD)110
2असिस्टंट कमांडंट – टेक्निकल (मेकॅनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स)30

ICG Bharti योग्यता :-

  1. पद क्रमांक 1:
    • (i) पदवीधर
    • (ii) 12वी (गणित आणि भौतिकशास्त्र) उत्तीर्ण
  2. पद क्रमांक 2:
    • अभियांत्रिकी पदवी
      • नेव्हल आर्किटेक्चर
      • मेकॅनिकल
      • मरीन
      • ऑटोमोटिव्ह
      • मेकॅट्रॉनिक्स
      • इंडस्ट्रियल आणि प्रॉडक्शन
      • मेटलर्जीस
      • डिझाइन
      • एरोनॉटिकल
      • एरोस्पेस
      • इलेक्ट्रिकल
      • इलेक्ट्रॉनिक्स
      • टेलिकम्युनिकेशन
      • इन्स्ट्रुमेंटेशन
      • इन्स्ट्रुमेंटेशन आणि कंट्रोल
      • इलेक्ट्रॉनिक्स आणि कम्युनिकेशन
      • पॉवर इंजिनिअरिंग
      • पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स

ICG Bharti जरूरी लिंक्स :-

एक्टिविटी शेड्यूल
आवेदन करने की तिथि 24 डिसेंबर 2024
जाहिरात pdf
ऑफिसियल वेबसाइट https://joinindiancoastguard.cdac.in/
आवेदन करे https://joinindiancoastguard.cdac.in/
टेलीफोन नंबर ०१२०-२२०१३४०

ICG Bharti आयुसीमा :-

१ जुलाई २०२५ को आवेदन कर्ता की अधिक टैम आयु २५ और कम से कम आयु २१ साल होनी चाहिए।

ICG Bharti आवेदन शुल्क :-

जनरल ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ३००/-और अन्य उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

ICG Bharti आवेदन प्रक्रिया :-

ऑनलाइन मोड से ही https://joinindiancoastguard.cdac.in/ पर आवेदन करे।

आगे पढ़े,AOC Bharti :-आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स में 723 पदों पर भर्ती,

Scroll to Top