DTP Maharashtra recruitment : महाराष्ट्र राज्य नगर नियोजन एवं मूल्यांकन विभाग में 289 पदों पर भर्ती Apply Today

Spread the love

DTP Maharashtra recruitment नगर नियोजन एवं मूल्यांकन विभाग महाराष्ट्र शासन के अंतर्गत पुणे /कोकण/नागपुर/नाशिक /छत्रपति संभाजी नगर /अमरावती में रचना सहाय्यक (ग्रुप -बी), उच्चश्रेणी लघुलेखक ( गट बी ),निम्न श्रेणी लघुलेखक ( गट बी ) 289 पदों के लिए ऑनलाईन के माध्यम से दि: 29 अगस्त 2024 तक आवेदन अर्ज आमंत्रित किये है |

DTP Maharashtra recruitment

DTP Maharashtra recruitment पद

पदो का नावपदो की संख्या
रचना सहायक ( गट ब )261
उच्चश्रेणी लघुलेखक ( गट ब )09
निम्न श्रेणी लघुलेखक ( गट ब )19

DTP Maharashtra recruitment योग्यता

  • विज्ञापन के अनुसार आवेदन जमा करने के लिए निर्धीरित एन्टिम तिथि तक उमेदवार के पास प्रासंगिक न्यूनतम शैक्षणिक योग्य होनी चाहिए |
  • पद 1: सिविल इंजीनियरिंग या सिविल or ग्वारामीण इंजीनियरिंग या वास्स्तुतुकला या निर्कमाण प्लारोद्योगिकी में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन साल
    • की डिग्री या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए |
  • पद 2: माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा उत्तीर्ण और न्यूनतम 120 शब्द प्रति मिनट की मराठी टाइपिंग और न्यूनतम 40 शब्द प्रति मिनट की अंग्रजी
    • टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की मराठी टाइपिंग योग्यता का सरकारी वाणिज्यिक प्रमाण पत्र होना जरुरी है |
  • पद 3: माध्यमिक शालांत प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण और 100 शब्द प्रति मिनट की शाँर्टहैण्ड और कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट की अंग्रेजी टाइपिंग
    • या 30 शब्द प्रति मिनट की मराठी टाइपिंग के साथ सरकारी वाणिज्यिक प्रमाणपत्र होना चाहिए |

DTP Maharashtra recruitment जरुरी लिंक्स

एक्टिविटी शेड्यूल
ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि30 जुलै 2024 से 09 सितंबर 2024 23 .59 तक
ऑनलाईन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि09 सितंबर 2024 23.59 बजे तक
विंडो फॉर एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन और करेक्शन चार्जेज के ओनलाईन भुगतान की तिथि09 सितंबर 2024
हेल्पलाईन020 26122076/ 26134603
जाहिरात PDF
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://dtp.maharashtra.gov.in/
आवेदन करेhttps://dtp.maharashtra.gov.in/
ऑनलाईन परीक्षा की तारीख वेबसाइट पे पब्लिश की जाएगी
इमेल dirtpvt.pune@maharashtra.gov.in

DTP Maharashtra recruitment आवेदन प्रक्रिया

  • उमेद्वारो को ओनलाईन मोड़ से आवेदन करना होगा |
  • आवेदन करने के लिए वेबसाइट https://dtp.maharashtra.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करके आवेदन करे |
  • भर्ती प्रक्रिया के संबंध में सभी कार्यक्रम ,कार्यक्रम में बदलाव,अधिसूचनाए आदि समय समय पर वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी | उमेद्वारो के साथ कोई पत्राचार नहीं किया जायेगा

DTP Maharashtra recruitment निवड प्रक्रिया

  • ऑनलाईन परीक्षा के माध्यम से उमेद्वारोका चयन किया जायेगा |
  • रचना सहाय्यक ,उच्चाश्रेनी लघुलेखन और निम्नश्रेणी लघुलेखन इन तीनो पदोको की ऑनलाईन परीक्षा स्वतंत्र रूप से टाइमटेबल के हिसाब से ली जाएगी|
  • अगर टाइमटेबल में कोई भी बदलाव हुवा तो उसकी जानकारी वेबसाइट पे साजा की जाएगी ,इसीलिए टाइम टू टाइम वेबसाइट चेक करे |
  • उमेद्वारो के संख्या के अनुसार अलग अलग सत्र में परीक्षा ली जाएगी |

DTP Maharashtra recruitment आयुसीमा

  • उपरोक्त पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन करने वाले उमेदवार के आयु आवेदन की अंतिम तिथि को कम से कम 18 वर्ष और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • पिछडे वर्गों /खिलाडियो आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों/सामाजिक ओर शैक्षिक रूप से पीछडे वर्गों के लिए आयु सीमा में 05 वर्ष की छुट दी गई है |

DTP Maharashtra recruitment आवेदन शुल्क

अनारक्षित (खुला) श्रेणी के लिए रु.1000/- और आरक्षित श्रेणी के लिए रु.100 /- आवेदन शुल्क भरना होगा | उपरोक्त परीक्षा शुल्क के अलावा बैंक शुल्क और उस पर देय कर अतिरिक्त भरने होंगे |

DTP Maharashtra recruitment जरुरी सूचना

  • उपरोक्त पदों में सामाजिक समान्तर आरक्षण के साथ उपरोक्त पदों की संख्या एव आरक्षण में भी बदल की संभावना हो सकती है |
  • उपरोक्त रिक्त पदों से कुछ सरकारी नियमो के अनुसार और विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित है और वही पदे सामाजिक आरक्षण पर विचार किये बिना भरे जायेगे |
  • उपरोक्त विज्ञापन सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछडा वर्ग अधिनियम दिनांक 26 फरवरी 2024 और माननीय उच्च न्यायलय मुंबई रित याचिका क्र.3468/2024 और अन्य के तहत दायर न्यायिक मामले में सम्बंधित सरकारी निर्णय दिनांक 27 फरवरी 2028 के सम्बन्ध है | इन विज्ञापनों के संबंधो में सिफारिस और नियुक्तिया उच्च न्यायिक मामले में अंतिम निर्णय के अधीन की जाएगी |

DTP Maharashtra recruitment वेतन

  • रचना सहाय्यक पदों के लिए रु.38600 -122800/- वेतन दिया जायेगा|
  • उच्चश्रेणी लघुलेखक ( गट ब ) -रु.41800-132300 अधिक अनुदेय भत्ते दिए जायेंगे |
  • निम्न श्रेणी लघुलेखक ( गट ब ) – 38600-122800 अधिक अनुदेय भत्ते दिए जायेंगे |

आगे पढ़े , Indian Railway Recruitment: 7951 जूनियर इंजीनियर,केमिकल सुपरवाइजर,डेपो सुपरिटेंडेंट रिक्त पदों के लिए इंडियन रेल्वे में मेगा भर्ती

Scroll to Top