Indian Navy SSC officer Bharti:-भारतीय नेव्ही 250 ऑफिसर पदों के लिए भर्ती ,Don’t miss!

Spread the love

Indian Navy SSC officer Bharti नेव्ही में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के माध्यम से 250 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जो जून 2025 से भारतीय नौसैनिक अकादमी (INA) एझीमाला, केरल में शुरू होने वाले पाठ्यक्रम के लिए हैं। उम्मीदवारों को दि.14.09.2024 से ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन लिंक उपलब्ध की जाएगी|

Indian Navy SSC Officer Bharti

Indian Navy SSC officer Bharti पद

क्रमांकपद का नामपदों की संख्या
1SSC जनरल सर्विस (GS / XI)56
2SSC पायलट24
3नेवल एयर ऑपरेशन्स ऑफिसर21
4SSC एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC)20
5SSC लॉजिस्टिक्स20
6SSC नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्शन कैडर (NAIC)16
शिक्षा शाखा
7SSC एजुकेशन07
तकनीकी शाखा
8SSC इंजीनियरिंग ब्रांच (GS)08
9SSC इलेक्ट्रिकल ब्रांच (GS)36
10नेवल कंस्ट्रक्टर42

Indian Navy SSC officer Bharti योग्यता 

  • एक्झिक्युटिव ब्रांच: 60% अंकों के साथ BE/B.Tech या B.Sc/B.Com/B.Sc.(IT) + पीजी डिप्लोमा (वित्त/लॉजिस्टिक्स/सप्लाई चेन मैनेजमेंट/मटेरियल मैनेजमेंट) या प्रथम श्रेणी MCA / M.Sc (IT)।
  • एज्युकेशन ब्रांच: प्रथम श्रेणी M.Sc (गणित/ऑपरेशनल रिसर्च/भौतिकी/एप्लाइड फिजिक्स/रसायन विज्ञान) या 55% अंकों के साथ MA (इतिहास) या 60% अंकों के साथ BE/B.Tech।
  • टेक्निकल ब्रांच: 60% अंकों के साथ BE/B.Tech उत्तीर्ण होना जरूरी है।

Indian Navy SSC officer Bharti जरूरी सूचना

  • जिन्होंने स्नातक/स्नातकोत्तर किया है या अंतिम वर्ष में हैं और जिनके पास कुल मिलाकर न्यूनतम 60% अंक या समकक्ष CGPA हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।
  • उपर्युक्त विश्वविद्यालय भारत में किसी केंद्रीय या राज्य विधानमंडल द्वारा अधिनियमित होना चाहिए या संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित अन्य शैक्षणिक संस्थान, या यूजीसी अधिनियम 1956 के तहत विश्वविद्यालयों/स्वायत्त विश्वविद्यालयों के रूप में घोषित होना चाहिए; आईआईटी अधिनियम, 1961; एआईसीटीई अधिनियम, 1987; एनआईटीएसईआर अधिनियम, 2007; आईआईआईटी अधिनियम, 2014।
  • जिन्होंने विदेशी विश्वविद्यालय/कॉलेज/संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री कुल मिलाकर 60% अंकों या समकक्ष CGPA/सिस्टम के साथ प्राप्त की है, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
  • विश्वविद्यालय/कॉलेज/संस्थान को भारत सरकार द्वारा इंजीनियरिंग डिग्री के लिए मान्यता प्राप्त होना चाहिए, या एआईयू अधिनियम 1973 के तहत स्थापित भारतीय विश्वविद्यालय संघ से समकक्ष प्रमाण पत्र प्राप्त हो।

Indian Navy SSC officer Bharti चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन डिग्री परीक्षा के गुणो के आधर पर किया जाएगा।
  • सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (ssc)के माध्यम से लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
  • चयन किए गए उम्मीदवारों के ओरिजिनल प्रमाणपत्र चेक किए जाएँगे।
  • मेरिट लिस्ट मार्क्स और मेडिकल क्लीअरेंस के आधार पर वेबसाइट पर लिस्ट की जाएगी।
  • चुनें हुए कैंडिडेट का प्रोबेशन कालावधी दो साल का होगा।

Indian Navy SSC officer Bharti आवेदन प्रक्रिया

  • कैंडिडेट को भारतीय नेव्ही की ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindiannevy.gov.in पर रजिस्टर करके आवेदन करना होगा।
  • e एप्लीकेशन भरते समय जरूरी दस्तावेज ( मैट्रिक्यूलेशन प्रमाणपत्र,मोबाइल नंबर,ईमेल,जन्म प्रमाणपत्र,५ से ७ सेमिस्टर की मार्क शीट,१० और १२ प्रमाणपत्र,NCC प्रमाणपत्र,पासपोर्ट साइज फोटो,) जरूरी फार्मेट में अपलोड करे।
  • अगर incomplete डॉक्यूमेंट अपलोड किए तो आवेदन रद्द किया जाएगा इसका ध्यान रखें।
  • एक बार सबमिट किया हुआ एप्लीकेशन दुबारा चेंज नहीं किया जाएगा।

Indian Navy SSC officer Bharti जरुरी लिंक

एक्टिविटी शेडूल
ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 14.09.2024 से 30.09.2024
ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30.09.2024
आवेदन करे https://www.joinindiannavy.gov.in/
जाहिरात PDF
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/
ईमेल office@navy.gov.in
परीक्षा तिथि परीक्षा की तारीख़ वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी।

Indian Navy SSC officer Bharti आयु सीमा

आयु सीमा कुछ इस प्रकार है।

  • अ. क्र. 1: जन्म तिथि 02 जुलाई 2000 से 01 जनवरी 2006 तक
  • अ. क्र. 2 और 3: जन्म तिथि 02 जुलाई 2001 से 01 जुलाई 2006 तक
  • अ. क्र. 4: जन्म 02 जुलाई 2000 से 01 जुलाई 2004 तक
  • अ. क्र. 5, 6, 8, 9 और 10: जन्म 02 जुलाई 2000 से 01 जनवरी 2006 तक
  • अ. क्र. 7: जन्म 02 जुलाई 2000 से 01 जनवरी 2004 या 02 जनवरी 1998 से 01 जनवरी 2004 तक

Indian Navy SSC officer Bharti आवेदन शुल्क

कैंडिडेट को किसी भी प्रकार का आवेदन सुल्क नहीं भरना है।

आगे पढ़े,Staff Selection Commission Bharti :-39481 पदो के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के माध्यम से भर्ती

Scroll to Top