Indian Railway Mega Recruitment :-11558 पदो के लिए भारतीय रेल्वे में मेगा भर्ती,Apply Now or Miss!

Spread the love

Indian Railway Mega Recruitment भारतीय रेलवे बोर्ड ने ११५५८ सुपरवाईजर, मैनेजर, क्लर्क,के पदो की जाहिरात प्रसिद्ध की है,जिसके अनुसार पात्र उम्मीदवारों को दि १४.०९.२०२४ से २०.१०.२०२४ तक आवेदन करने के लिए लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध की जाएगी।

Indian Railway Mega  Recruitment

Indian Railway Mega Recruitment पद

1.ग्रेजुएट पोस्ट

पद पद संख्या
चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाईजर 1736
स्टेशन मास्टर 994
माल वाहक ट्रेन मैनेजर 3144
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट 1507
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 732
कुल पद 8113

2.अंडरग्रेजुएट पोस्ट

पद पद संख्या
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क 2022
अकाउंट कम टाइपिस्ट 361
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 990
ट्रेन क्लर्क 72
कुल पद 3445

Indian Railway Mega Recruitment योग्यता

अंडरग्रेजुएट डिग्री
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।
न्यूनतम 50% अंक (किसी कुछ विशेष पाठ्यक्रमों के लिए अधिक अंक की आवश्यकता हो सकती है)।
किसी भी विषय में विशेषज्ञता।
इच्छुक छात्रों के लिए संबंधित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है ।
कौशल:
बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान।
मजबूत संचार कौशल।
समस्या समाधान की क्षमता।
अध्ययन और शोध के लिए रूचि।
अवधि: 3 से 4 वर्ष (पाठ्यक्रम पर निर्भर)
ग्रेजुएट डिग्री
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री।
न्यूनतम 55% अंक (किसी कुछ विशेष पाठ्यक्रमों के लिए अधिक अंक की आवश्यकता हो सकती है)।
संबंधित विषय में विशेषज्ञता।
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आवश्यक प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य।
कौशल:
उन्नत कंप्यूटर ज्ञान।
शोध और विश्लेषणात्मक क्षमता।
नेतृत्व और प्रबंधन कौशल।
संबंधित क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव होना जरूरी है।

Indian Railway Mega Recruitment जरूरी लिंक्स

एक्टिविटी शेड्यूल
जाहिरात क्र. CEN 05/2024 ,CEN 06/2024
आवेदन करने की तिथि (ग्रेजुएट पोस्ट)14.09.2024 से 13.10.2024 (23.59 ऑवर्स)
आवेदन करने की तिथि (अंडरग्रेजुएट पोस्ट)21.09.2024 से 27.10.2024 (23.59 ऑवर्स)
ऑफिसियल वेबसाइट https://rrcb.gov.in/
आवेदन करे (महाराष्ट्र उम्मीदवारों के लिए)https://www.rrbmumbai.gov.in/
जाहिरात PDF

Indian Railway Mega Recruitment महत्वपूर्ण सूचना/आवेदन

  • उम्मीदवारों को रेल्वे की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड से ही आवेदन करना होगा।
  • किसी और मोड से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • ग़लत एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट किया जाएगा इसका ध्यान रखें।
  • डॉक्यूमेंट, फोटो सिग्नेचर दिए गए फॉर्मेट ही अपलोड करे।
  • उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) परीक्षा के गुणों के आधार पर किया जाएगा।
  • परीक्षा की पूरी जानकारी वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी।
  • परीक्षा संबंधी सिलेबस मार्किंग स्कीम की जानकारी के लिए वेबसाइट व्हिजिट करे।
  • अधिक जानकारी के लिए जाहिरात PDF डाउनलोड कर पढ़े।
  • एक उम्मीदवार एक ही आवेदन कर सकता है।
  • उम्मीदवारों को पूरी भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक मोबाइल नंबर, ईमेल ऐक्टिव रखना है।
  • मेडिकल टेस्ट की पूरी जानकारी के लिए PDF पढ़े।
  • राज्यो की यदि के अनुसार वेबसाइट पर आवेदन करे।

Indian Railway Mega Recruitment परीक्षा

डॉक्यूमेंट चेक करेने के बाद चुनें हुए उम्मीदवारों को मोबाइल मेसेज , ईमेल, ऑफिसियल वेबसाइट कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की जानकारी दी जाएगी।

Indian Railway Mega Recruitment आयुसीमा

  • ग्रेजुएट उम्मीदवारों की आयुसीमा दि.01.01.2025 के समय कम से कम 18 साल और अधिकतम 36 साल होनी चाहिए।
  • ग्रेजुएट उम्मीदवारों की आयुसीमा दि.01.01.2025 के समय कम से कम 18 साल और अधिकतम 33 साल होनी चाहिए।
  • कैटेगरी उम्मीदवारों को ५ साल तक छुट मिलेगी।
  • जिन उम्मीदवारों का कोविड १९ पैंडमिक में आयुसीमा खत्म हो गई है, उने ३ साल की छुट दी जाएगी।

Indian Railway Mega Recruitment शुल्क

  • सभी जनरल उम्मीदवारों के लिए रू.500 शुल्क देना होगा। उसमे से रू.400 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में चयन होने के बाद वापस किए जायेगे।
  • जो उम्मीदवार SC,ST,EX -Serviceman PwBD,महिला,बैकवर्ड क्लास (ईबीसी) से belongs करते है उनके लिए रू.250 शुल्क देना होगा। बेस्ड टेस्ट में चयन होने के बाद पूरा शुल्क वापस किया जाएगा।
  • जिन उम्मीदवार बेस्ड टेस्ट में चयन होगा उन्हें ही शुल्क वापस किया जाएगा।

Indian Railway Mega Recruitment वेतन

  • ग्रेजुएट पोस्ट के उम्मीदवारों लिए सुरवाती वेतन रू.29200 से रू. 35400 होगा।
  • अंडरग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए सुरवाती वेतन रू.19900 से रू.21700 दिया जाएगा।

आगे पढ़े,CISF Recruitment केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 1130 पदों पर बड़ी भर्ती!

Scroll to Top