NABARD Recruitment: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक में 102 रिक्त पदों के लिए भर्ती Apply Now

Spread the love

NABARD Recruitment ग्रेड ‘ए’ में सहायक प्रबंधक के १०२ पदो के लिए ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा(आरडीबीएस) ने भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। नेशनल बैंक में ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा(आरडीबीएस) सेवा में कृषि एवं ग्रामीण विकास (नाबार्ड)वेबसाइट www.nabard.org पर 27 जुलाई 2024 से 15 अगस्त 2024 के बीच उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

NABARD Recruitment

NABARD Recruitment पद

पद पदसंख्या
असिस्टंट मैनेजर (ग्रेड A ) /(RDBS ) 100
असिस्टंट मैनेजर (ग्रेड A ) /(राजभाषा ) 02

NABARD Recruitment योग्यता

  • पोस्ट नंबर 1: 60% अंकों के साथ प्रासंगिक अनुशासन में डिग्री/बीई/बी.टेक/एमबीए/बीबीए/बीएमएस/पी.जी। डिप्लोमा/सीए [एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी: 55% अंक]
  • पद संख्या 2: अंग्रेजी विषय के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री या 60% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष [एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी: 55% अंक]

NABARD Recruitment जरुरी लिंक्स

एक्टिविटी शेड्यूल
ओनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2024 से 15 अगस्त 2024
ओनलाईन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 15 अगुस्त 2024
विंडो फॉर एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन और करेक्शन चार्जेज के ओनलाईन भुगतान की तिथि नॉट अवेलेबल
हेल्पलाईन www.cgrs.ibps.in/
जाहिरात PDF
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nabard.org/
आवेदन करे क्लिक
फेज I (प्रेलिमनरी) ओनलाईन परीक्षा ०१ सितम्बर २०२४
फेज II मैंन परीक्षा नॉट अवेलेबल

NABARD Recruitment जरुरी दस्तावेज

  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र
  • केटेगरी प्रमाणपत्र
  • EWS सर्टिफिकेट साल 2024-2025 के लिए लागु होना चाहिए |

NABARD Recruitment आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए उमेद्वारो को ओनलाईन मोड़ से वेबसाइट www.nabard .org पर आवेदन करना होगा |
  • कोई भी दूसरे मोड किये गए आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे |
  • सिर्फ इंग्लिश भाषा में आवेदन स्वीकार किया जायेगा ,मैंन परीक्षा और इन्टरव्यूह के लिए हिंदी भाषा का इस्तिमाल कर सकते है |
  • आवेदन करने की प्रक्रिया :-
    • एप्लीकेशन रजिस्त्रेशन
    • पेमेंट आवेदन शुल्क
    • फोटोग्राफ /डाक्यूमेंट्स अपलोड

NABARD Recruitment आयु सीमा

  • उमेदवार की आयुसीमा दि.01.07.2024 के नुसार 21 से ३० साल की होनी चाहिए |
  • OBC/ST/NT के उमेदवारोको 03 साल की छुट मिलेगी |
  • 10 साल फॉर PWBD(OBC) & 15 साल फॉर PWBD (SC/ST)

NABARD Recruitment निवड प्रक्रिया / आवेदन शुल्क

  • उमेद्वारोका का चयन परीक्षा I ( प्रीलिम परीक्षा ) और परीक्षा II (मैंन परीक्षा ) के माध्यम से किया जायेगा |
  • SC/ST/PWBD उमेद्वारोका का शुल्क रु १५० है |
  • बाकि उमेद्वारोके लिए शुल्क ८५० है |
  • सब नाबार्ड कर्मचारी जो परीक्षा के लिए पात्र हे उने आवेदन शुल्क माफ़ किया जायेगा |

NABARD Recruitment महत्वपूर्ण सूचना

  • अगर ओनलाईन पेमेंट ,डाउनलोड कॉल लैटर,किसी भी बारे में तक्रार करने के लिए वेबसाइट ww.cgrs.ibps.in/ पर व्हिजिट करे.
  • एप्लीकेशन फी किसी भी तरीके से वापस नहीं की जाएगी |
  • बैंक चार्जेज कैंडिडेट को खुद पे करने होगे |
  • कैंडिडेट को एकही पोस्ट के लिए अदेदन कर सकते है |
  • स्पेसिफिक डिसेबिलिटी के लिए अंडरटेकिंग फॉर्म जाहिरात से डाउनलोड करे |
  • एप्लीकेशन करने से पहले पोस्ट की जाहिरात ध्नयानपूर्वक पढ़े |
  • एप्लीकेशन फॉर्म में कोई भी जानकारी गलत या अधूरी हुई तो उसे फॉर्म को रिजेक्ट किया जायेगा |

NABARD Recruitment परीक्षा

  • पेपर I इंग्लिश
  • पेपर II इकोनिमिक्स एंड सोशल इशू
  • मुख्य परीक्षा की तारीख वेबसाइट www.nabard.org पर प्रकाशित की जाएगी|
  • फेज I II III परीक्षा के कॉल लैटर नाबार्ड के वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे |
क्र.सं.परीक्षे का नामकुल प्रश्नं सूचि मार्क्स आवृत्तीसमय
1तर्कशक्ती चाचणी2020द्विभाषिक – हिंदी और इंग्रजीसभी परिक्एषो के लिये 120 मिनिटे
2इंग्रजी भाषा3030
3संगणक ज्ञान2020
4संख्यात्मक योग्यता2020
5निर्णय क्षमता1010
6सामान्य जागरूकता2020
7आर्थिक और सामाजिक मुद्दे (ग्रामीण भारतावर लक्ष केंद्रित)4040
8कृषी और ग्रामीण विकास (ग्रामीण भारत)4040
कुल 200200120 मिनिटे

NABARD Recruitment वेतन

चुने हुए कैंडिडेट को सूरवाती वेतन रु.44,500 दिया जायेगा |

NABARD Recruitment पाठ्यक्रम

  • पेपर 1 – इंग्लिश -निबंध, संक्षिप्त लेखन, समझ और व्यवसाय/कार्यालय
  • पत्र-व्यवहार। अंग्रेजी का पेपर लेखन का आकलन करने के लिए इस तरह से तैयार किया जाएगा
  • अभिव्यक्ति और विषय को समझने सहित कौशल।
  • पेपर 2-आर्थिक एवं सामाजिक मुद्दे तथा कृषि एवं ग्रामीण विकास (ईएसआई एवं एआरडी)

आगे पढ़िए :-Indian Railway Recruitment: 7951 जूनियर इंजीनियर,केमिकल सुपरवाइजर,डेपो सुपरिटेंडेंट रिक्त पदों के लिए इंडियन रेल्वे में मेगा भर्ती

Scroll to Top