State Bank of India Bharti :-स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 169 पदों के लिए भर्ती,आज ही आवेदन करे!

Spread the love

State Bank of India Bharti स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने विशेषज्ञ कैडर अधिकारियों (Specialist Cadre Officers) के पदों पर नियमित आधार पर नियुक्ति के लिए पात्र ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers/current-openings पर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अधिसूचना की सभी शर्तों और निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढे।

State Bank of India Bharti पद :-

पद क्र.पदो के नावपद संख्या
1असिस्टंट मॅनेजर (इंजिनिअर – सिव्हिल)42+1
2असिस्टंट मॅनेजर (इंजिनिअर – इलेक्ट्रिकल)25
3असिस्टंट मॅनेजर (इंजिनिअर – फायर)101

State Bank of India Bharti योग्यता :-

  • पद संख्या 1: (i) 60% अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री (ii) 02 वर्ष का अनुभव
  • पद संख्या 2: (i) 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री (ii) 02 वर्ष का अनुभव
  • पद संख्या 3: बी.ई. (अग्नि) या बी.ई/बी. टेक (सुरक्षा एवं अग्नि इंजीनियरिंग/अग्नि प्रौद्योगिकी एवं सुरक्षा इंजीनियरिंग) (ii) 02 वर्ष का अनुभव

State Bank of India Bharti जरूरी लिंक्स :-

एक्टिविटी शेड्यूल
आवेदन करने की तिथि 22.11.2024 से 12.12.2024 तक
जाहिरात PDF
आवेदन https://bank.sbi/web/careers
ऑफिसियल वेबसाइट https://bank.sbi/

State Bank of India Bharti आयुसीमा :-

उम्मीदवारों की आयु दि.01.ऑक्टोबर 2024 को पद क्र.1 और 2 के लिए 21 से 30 और पद 3 के लिए 21 से 40 के बिच में होनी चाहिए।

State Bank of India Bharti आवेदन शुल्क

सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी: ₹750/- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी: कोई शुल्क नहीं

आगे पढ़े,Bank of Baroda Bharti :-बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 592 पदो के लिए भर्ती ,

Scroll to Top